Thursday, January 1, 2009





तुझसे प्यार करके इस कदर घायल हुए हैं ,


हम तो तेरी इसी अदा के कायल हुए हैं !


और जिसे छूने की ज़हमत ना उठाई तुने ,


हम ऐसी उलझी हुई सी पायल हुए हैं !



द्वारा 


---------------अनु राज