Tuesday, December 30, 2008




उस आसमा को छूने का ख्वाब ,यूँ दिल में पला था ,

कभी उसकी ,कभी मेरी नज़रों में साथ-साथ चला था !

मौजूद थी तन्हाईयाँ ,फिर भी कही उम्मीद जगी थी ,

उस बावफा की बेवफाई से, मेरा हर सपना जला था !


द्वारा


--------अनु राज

12 comments:

अमिताभ मीत said...

सपनों की सुहानी दुनियाँ को आँखों में बसाना मुश्क़िल है ....

Himanshu Pandey said...

अच्छी रचना.
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

दिगम्बर नासवा said...

अनु जी
खूबसूरत शेर, मज़ा आ गया
आप सब को नव वर्ष की ढेरों शुभ-कामनाएं

Unknown said...

nav varsh ki nayi subah ke sath .....nayi nayi shubhkamno sahit.....

nav varsh magalmay ho....

पी के शर्मा said...

इससे भी बेहतर कुछ और लिखिए
शुरूआत अच्‍छी है

एक साल गया
एक साल नया
एक दिन ये भी तो जायेगा
लेकिन ये जाने से पहले
कह लें या न कह लें
कुछ देकर ही तो जायेगा
कुछ लेकर ही तो जायेगा
ये देना लेना होना है
एक प्‍यार प्रीत का दोना है
ये प्‍यार प्रीत होता रहे
समय व्‍यतीत होता रहे
नव वर्ष की मंगल कामनाएं

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

पहने सपनों की विजय माल
हो बहुत मुबारक नया साल
उपहार पुष्प मादक गुलाब
मीठी सुगंध उत्सव शबाब

शुभ गीत नृत्य और मधुर ताल
हो बहुत मुबारक नया साल

Journalist said...

उम्मीदों-उमंगों के दीप जलते रहें
सपनों के थाल सजते रहें
नव वर्ष की नव ताल पर
खुशियों के कदम थिरकते रहें।


नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Ashok Kumar pandey said...

जलाओ चाँद सितारे चिराग काफ़ी नहीं
ये शब है जश्न की शब रोशनी ज़्यादा रहे
दुआ के हाथ उठाओ के वक़्ते नेक आये
रुख ए अज़ीज पे महकी है उम्र ए रफ़्ता भी
उठाओ हाथ के ये वक़्त खुश मुदाम रहे
ऑर इस चमन में बहारो का इन्तेज़ाम रहे।

नववर्ष की शुभ कामनाओ सहित
अशोक कुमार पाण्डेय

Dr. Ashok Kumar Mishra said...

शब्दों के माध्यम से भाव और िवचार का श्रेष्ठ समन्वय िकया है आपने ।

आपको नववषॆ की बधाई । नया आपकी लेखनी में एेसी ऊजाॆ का संचार करे िजसके प्रकाश से संपूणॆ संसार आलोिकत हो जाए ।

मैने अपने ब्लाग पर एक लेख िलखा है-आत्मिवश्वास के सहारे जीतें िजंदगी की जंग-समय हो तो पढें और कमेंट भी दें-

http://www.ashokvichar.blogspot.com

प्रवीण त्रिवेदी said...

हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी शुभकामनायें.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।आप सब को नव वर्ष की ढेरों शुभ-कामनाएं

प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें

hindi-nikash.blogspot.com said...

आपका ब्लॉग देखा, बहुत अच्छा लगा. मेरी कामना है कि आपके शब्द नयी ऊर्जा, नए अर्थ और गहन संप्रेषण के वाहक बन कर जन-सरोकारों का सार्थक व समर्थ चित्रण करें ........
कभी समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर पधारने का कष्ट करें-
http:www.hindi-nikash.blogspot.com

शुभकामनाओं के साथ
आनंदकृष्ण, जबलपुर

Anonymous said...

रसात्मक और सुंदर अभिव्यक्ति