Thursday, January 1, 2009





तुझसे प्यार करके इस कदर घायल हुए हैं ,


हम तो तेरी इसी अदा के कायल हुए हैं !


और जिसे छूने की ज़हमत ना उठाई तुने ,


हम ऐसी उलझी हुई सी पायल हुए हैं !



द्वारा 


---------------अनु राज

4 comments:

Girish Billore Mukul said...

Sundar

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

saari cheezen dekh lee.....saari hi acchhi bhi lagi....!!

Kavi Kulwant said...

आप तो सच में हर तरफ़ छाई युई हैं... बधाई..
खूबसूरत लिकने के लिए..

Kavi Kulwant said...

see 'baal udyaan' and 'hindyugm' too...